गोल्डन चैरियट ट्रेन: आप भी ले सकते हैं शाही यात्रा का आनंद

Tripoto
Photo of गोल्डन चैरियट ट्रेन: आप भी ले सकते हैं शाही यात्रा का आनंद by Hitendra Gupta

गोल्डन चैरियट यानी स्वर्ण रथ... यह ट्रेन नाम के अनुरूप ही आपको एक सुनहरे सपनों की दुनिया में ले जाता है। यह आपको राजसी अंदाज में दक्षिण भारत के गौरवशाली इतिहास के दौर में ले जाता है। यह दक्षिण भारत की वास्तुकला, संस्कृति और इतिहास से रूबरू कराता है। भारतीय रेलवे का यह ट्रेन गोल्डन चैरियट न सिर्फ आपको दक्षिण भारत के खूबसूरत ऐतिहासिक और विरासत स्थलों की यात्रा पर ले जाता है, बल्कि खुद पर गर्व करने का मौका भी देता है।

Photo of Bengaluru, Karnataka, India by Hitendra Gupta
Photo of Bengaluru, Karnataka, India by Hitendra Gupta
Photo of Bengaluru, Karnataka, India by Hitendra Gupta
Photo of Bengaluru, Karnataka, India by Hitendra Gupta

यह भव्य राजसी ट्रेन एक तरह से दक्षिण भारत की गौरवशाली विरासत को श्रद्धांजलि भी देता है। इस ट्रेन के प्रत्येक कोच का नाम दक्षिण के प्रमुख राजवंशों के नाम पर रखा गया है। इस ट्रेन में 11 कोच हैं और उनके नाम कदंब, होयसल, राष्ट्रकोटा, गंगा, चालुक्य, भहमानी, अधिलशाही, संगमा, सातवाहन, युदुकुला और विजयनगर हैं।

Photo of गोल्डन चैरियट ट्रेन: आप भी ले सकते हैं शाही यात्रा का आनंद by Hitendra Gupta
Photo of गोल्डन चैरियट ट्रेन: आप भी ले सकते हैं शाही यात्रा का आनंद by Hitendra Gupta
Photo of गोल्डन चैरियट ट्रेन: आप भी ले सकते हैं शाही यात्रा का आनंद by Hitendra Gupta

गोल्डन चैरियट ट्रेन तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस है। कोच के केबिन एलसीडी टीवी, राइटिंग डेस्क, वार्डरोब, अटैच्ड बाथरूम, सेफ्टी लॉकर से युक्त है। ट्रेन के केबिनों को शानदार महलों की तरह सजाया जाता है। शाही सजावट, राजसी फर्नीचर के साथ यह ट्रेन एक तरह से पहियों पर चलता-फिरता एक भव्य महल ही है। ट्रेन में मौजूद पर्सनल अटेंडेंट हर संभव कोशिश करता है कि आपकी यात्रा एक यादगार सफर बन कर रह जाए।

यह भी पढ़ेंः अगर करना चाहते हैं चार धाम यात्रा, तो IRCTC लेकर आया है ये खास पैकेज, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Photo of गोल्डन चैरियट ट्रेन: आप भी ले सकते हैं शाही यात्रा का आनंद by Hitendra Gupta
Photo of गोल्डन चैरियट ट्रेन: आप भी ले सकते हैं शाही यात्रा का आनंद by Hitendra Gupta
Photo of गोल्डन चैरियट ट्रेन: आप भी ले सकते हैं शाही यात्रा का आनंद by Hitendra Gupta

यात्रा के दौरान तन-मन को सुकून के लिए पारंपरिक के साथ आधुनिक मसाज का आनंद इसमें मौजूद आयुर्वेदिक स्पा और वेलनेस सेंटर से उठा सकते हैं। ट्रेन के अंदर फाइन-डाइनिंग रेस्त्रां 'नलपका' है। महाभारत कालीन 'नलपका' शब्द का अर्थ होता है 'बढ़िया व्यंजन'। यहां आप इंडियन के साथ अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।

Photo of गोल्डन चैरियट ट्रेन: आप भी ले सकते हैं शाही यात्रा का आनंद by Hitendra Gupta
Photo of गोल्डन चैरियट ट्रेन: आप भी ले सकते हैं शाही यात्रा का आनंद by Hitendra Gupta

ट्रेन के अन्य सुरुचिपूर्ण रेस्त्रां का नाम 'रुचि' है। इसके शानदार लाउंज बार का नाम 'मदिरा' है, यहां आप हाउस वाइन, स्प्रिट और बियर का आनंद ले सकते हैं। पूरी तरह से एयर कंडीशंड ट्रेन के हर केबिन के साथ अटैच बाथरुम है। परिवार के साथ सुनहरा पल गुजारने के साथ आप अपने साथी के साथ रोमांटिक हनीमून पर जा सहते हैं।

सभी फोटो गोल्डन चैरियट ट्रेन

Photo of गोल्डन चैरियट ट्रेन: आप भी ले सकते हैं शाही यात्रा का आनंद by Hitendra Gupta

तो निकल पड़िए इस गोल्डन चैरियट ट्रेन की दिलचस्प यात्रा पर। ये यात्रा ना सिर्फ आपको दक्षिण भारत के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों, लोगों, उनकी परंपराओं और संस्कृति को जानने-समझने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि दिल को छू लेने वाली यादों को हमेशा के लिए सहेजने का मौका भी देता है। इस ट्रेन के बारे में ज्यादा जानकारी आप यहां से पा सकते हैं- https://www.goldenchariot.org

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads