बेंगलुरु एयरपोर्ट कर रहा है सुरक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव, अब नहीं होगा एयरपोर्ट पर समय बर्बाद!

Tripoto
Photo of बेंगलुरु एयरपोर्ट कर रहा है सुरक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव, अब नहीं होगा एयरपोर्ट पर समय बर्बाद! by We The Wanderfuls

हमारे देश भारत में हवाई यातायात काफी तेज़ी से बढ़ रहा है। जो एक समय कोरोना काल में पूरी तरह से बंद था उस महामारी के दौर के गुजरने के बाद खास तौर पर घरेलु हवाई यात्रियों की संख्या ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अगर पिछले 11 महीने मतलब जनवरी से नवंबर 2023 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या की बात करें तो यह वार्षिक आधार पर 25.09 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,382.34 लाख रही जो कि अपने आप में एक शानदार नंबर है। लेकिन इस संख्या के साथ देश भर में हवाईअड्डों पर लोड भी बढ़ रहा है और इसीलिए हम एयरपोर्ट्स पर लम्बी पंक्तियाँ आये दिन देखते हैं साथ ही हमारा काफी समय एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच में चला जाता है। इसी समय और संसाधनों की बचत के लिए हमारे देश के हवाईअड्डों पर सुरक्षा जांच में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण बदलाव के बारे में हम आज आपको इस लेख में बताने वाले हैं।

बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कंप्यूटर टोमोग्राफी एक्स-रे (CTX) मशीन

देश में एक नयी शुरुआत के तौर पर बेंगलुरु हवाई अड्डा पहला ऐसा एयरपोर्ट बनने वाला है जहाँ आने वाले हफ्तों में T2 पर कंप्यूटर टोमोग्राफी एक्स-रे (CTX) मशीन के लिए ट्रायल रन शुरू करने की घोषणा की है। जैसा कि आप जानते हैं कि अभी तक एयरपोर्ट में हैंडबैग की सुरक्षा जांच के दौरान हमें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसा मोबाइल, लैपटॉप को अलग-से ट्रे में निकालकर रखना होता है और फिर जांच के बाद हमें ये सभी आइटम्स वापस लेने होते हैं जिसमें आम तौर पर काफी समय लगता है। तो CTX मशीन से होने वाले फायदे की बात करें तो आपको बता दें कि बेंगलुरु हवाई अड्डा देश का ऐसा पहला एयरपोर्ट बनने वाला है जहाँ आपको इन मोबाइल और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को अलग-से निकालकर ट्रे में नहीं रखना होगा और आप पूरा बैग ही सुरक्षा जांच में रख सकते हैं। जिससे यात्रियों के हवाई अड्डे पर प्रतीक्षा समय में तो कमी आएगी ही साथ ही उनका एयरपोर्ट पर ओवरऑल एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा हो जायेगा।

कहाँ से शुरू होने वाली है ये खास सुविधा

जैसा कि हमने आपको बताया कि देश में सबसे पहले बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इस मशीन के ट्रायल की शुरुआत होने वाली है और अगर बेंगलुरु एयरपोर्ट की बात करें तो पहले इसकी शुरुआत टर्मिनल 2 से की जाएगी। बताया जाता है कि T2 पर इसकी शुरुआत कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है और शुरुआत में इसे सिर्फ घरेलु यात्रियों के लिए ही शुरू किया जायेगा। अभी तक की जानकारियों के मुताबिक दिसंबर 2023 में ही इसकी शुरुआत हो जाएगी।

आखिर क्या है CTX मशीन सिस्टम

आपको बता दें कि CTX एक एक्सप्लोसिव डिटेक्शन मशीन है जिसके इस्तेमाल से बैगेज में रखें किसी भी तरह के एक्सप्लोसिव को डिटेक्ट करने के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल के साथ बैग में रखे अनेक तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि, तरल पदार्थ और अन्य कुछ चीजों को बैग से बाहर निकालने की जरुरत नहीं पड़ती और बैग में रखकर ही इनकी सुरक्षा जांच की जाती है। साथ ही यह मशीन ऑटोमैटिक ट्रे रिट्रीवल सिस्टम (ATRS) और फुल-बॉडी स्कैनर के साथ जोड़ी जाएगी। ATRS एक रोलर बेस्ड सेटअप है जिससे भी इस सुरक्षा जांच में लगने वाले समय में काफी कमी आने वाली है।

बेंगलुरु हवाईअड्डे के बाद कहाँ लगेगी ये मशीन?

उपलब्ध जानकारियों के अनुसार नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने इस साल के अंत तक 50 लाख यात्रियों के भार को संभालने वाले प्रमुख हवाई अड्डों पर केबिन जांच के लिए 3-डी सीटीएक्स मशीनों की स्थापना अनिवार्य कर दी थी। हालाँकि सभी प्रमुख हवाईअड्डों पर इसके समय सीमा पर शुरू होने की संभावना कम ही बताई जा रही है। लेकिन फिर भी उम्मीद है कि जल्द ही इन मशीनों से बेंगलुरु के साथ ही अन्य प्रमुख हवाईअड्डों जैसे दिल्ली, मुंबई जैसे एयरपोर्ट्स पर भी आधिकारिक रूप से सुरक्षा जांच शुरू कर दी जाएगी।

आपको बता दें कि जानकारों के अनुसार 3-डी CTX मशीन के द्वारा ऑपरेटर स्कैन हुए दृश्य को घुमाकर भी देख सकते हैं जिससे बैग की सामग्री की जांच और भौतिक निरिक्षण जैसी चीजों की आवश्यकता कम रहती है और साथ ही इसकी वजह से प्रति व्यक्ति आवश्यक ट्रे की संख्या में भी काफी कमी देखने को मिलेगी। इस मशीन में जो 3-डी इमेज ऑपरेटर को दिखाई देगी उसकी गुणवत्ता काफी अच्छी होगी जिससे सुरक्षा जांच भी काफी उत्तम दर्जे की होगी और साथ ही यात्रियों का एयरपोर्ट पर बिताया गए समय का अनुभव भी पहले से काफी बेहतर होगा।

तो इसी के साथ अगर आप भी आये दिन हवाई यात्राओं का मज़ा लेने वालो में से हैं तो मान लीजिये कि आपकी हवाई यात्राओं का अनुभव अब जल्द ही और भी अच्छा होने वाला है। इससे जुडी जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने इस लेख द्वारा आपसे साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

अगर आप ऐसी ही कुछ और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads