कुमाऊं मंडल में हिमालय में सबसे बड़ी अल्पाइन घास के मैदानों का बागेश्वर जिले (Bageshwar) का पखुवा टॉप (Pakhwa Top) एक खूबसूरत ट्रेक है। यह ट्रेक ऊँचे हिमालय पर्वतमाला जैसे: नंदा देवी, नंदा कोट, पंचाचूली चोटियां आदि का एक अद्भुत मनोरम दृश्य देता है।
पखुवा टॉप के लिए ट्रेक कई एकान्त स्थानों से होकर गुजरता है, खूबसूरत और सुगंधित महक वाले जंगली फूलों के पौधों के साथ हरे-भरे घाटियों, बुग्यालों, झरनों और जंगलों और विभिन्न परिदृश्यों में बस हर खोजकर्ता और घूमे वालों की कल्पना करने वाले को यह अद्भुत और रोमांचकारी ट्रेक अपने और आकर्षित करती है।
बागेश्वर जिले का खूबसूरत ट्रेक पखुवा टॉप
आप चाहे इसको पखुवा टॉप (Pakhwa Top) काहे या फिर पखुवा बुग्याल Pakhwa Bugyal) लेकिन यह उत्तराखंड में सबसे सुंदर ट्रेक स्थानों में से एक है जो हिमालय में बसे बागेश्वर जिले में स्थित है। पखुवा टॉप (Pakhwa Top) का शानदार सफर बागेश्वर जिले के पतियारसार गावं से शुरू होता है।
पखुवा टॉप हिमालय का ऐसा स्थान, जहां पहुंचने पर आपका स्वागत बर्फानी हवा से होता है। यहाँ घास का मैदान भी है। यहाँ की हिम शृंखलाएँ चांदी की तरह चमकमी हैं। बर्फीले चट्टानें खिलखिलाती हैं और पखुवा टॉप (Pakhwa Top में प्रकृति का वह आभामंडल देता है सुकून।
खलझूनी, कपकोट तहसील में उत्तराखण्ड (uttarakhand) राज्य के अन्तर्गत कुमाऊँ मण्डल के बागेश्वर जिले (Bageshwar) का एक गाँव है। यहाँ बंगाली बाबा की कुटिया में आपको थकावट के बीच कूछ पल अराम के लिए मिलेगी। यहां से हिमालय का विहंगम दृश्य देखा जा सकता है। यहाँ से खूबसूरत अद्भुत नजारों वाले पिंडर घाटी के द्वाली, फुरकिवा आदि के दीदार भी होते हैं। इसके ठीक पीछे की तरफ सरयू घाटी है।
शहरों की चकाचौंध से दूर बागेश्वर जिले के इन खूबसूरत गांवों का जीवन अभावों के बावजूद कितना जीवंत और कितना समृद्ध है, यह नजर आखों देखते ही बन आएगा। इन घरों तक जाने वाले रास्ते काफी संकरे और चट्टानों से होकर जाते हैं। इसके अलावा यहां बसे लोगों द्वारा कहे जाने वाले शिखर, शामा की पहाड़ी भी यहां से साफ दिखाई देती है। यहां पहुंचने पर जो आनंद मिलेगा उसके लिए शायद ही किसी साहसिक पर्यटक के पास शब्द होंगे। आपको पखुवा टॉप के बुग्वालों में घास, तरह- तरह के नाना प्रकार के फूल मंत्रमुग्ध कर देंगे। तो फिर देर किस बात की। आप भी चले आइए कभी पखुका टॉप।
वन्यजीवों के दीदार और जड़ी-बूटी का अपार भंडार है पखुवा टॉप
बागेश्वर जिले का खूबसूरत पखुवा टॉप (Pakhwa Top) से ग्लेशियरों की तरफ बढ़ने पर जड़ी-बूटी का अपार भंडार देखने को मिलते है। कुटकी, अतीस, चिरायता, डोलो, छिपी के अलावा मोनाल, कस्तूरी मृग, भरण, हिरन, भालू आदि वन्यजीव भी यहां देखने को मिलते है | पखुवा टॉप (Pakhwa Top) इलाके तक सफर पूरा होने के बाद यहां के हर तरफ प्रकृति की अपार खूबसूरती के दर्शन किए जा सकते हैं।
बागेश्वर का खूबसूरत ट्रेक पखुवा टॉप कैसे पहुंचे ?
सुंदर और अद्भुत नजारों वाले "पखुवा टॉप" (Pakhwa Top) का साहसिक यात्रा के लिए आपको सबसे पहले बागेश्वर (Bageshwar) आना पड़ेगा। जहां से इस टॉप तक पहुंचने के लिए टैक्सी से लगभग 37 किमी दूर सौंग जाना होता है। फिर लगभग 5 किमी की दूरी पर मुनार और 8 किमी पर पतियारसार है। पतियारसार से झूनी तक करीब 2 किमी और खलझूनी तक 4 किमी पैदल यात्रा तय करनी होते है। खलझूनी से साढ़े 3 किमी की खड़ी चढ़ाई व समुद्र ताल से करीब तीन हजार मीटर पर पखुवा टॉप है। स्थानीय लोग अक्सर इसको पखवा बुग्याल के नाम से भी बुलाते है।