अयोध्याधाम जाए तो यहाँ जाना ना भूलियेगा

Tripoto
Photo of अयोध्याधाम जाए तो यहाँ जाना ना भूलियेगा by Rishabh Bharawa

आज भारत की महान गायिका और भारतरत्न लता मंगेशकर जी की द्वितीय पुण्यतिथि हैं। अभी अयोध्या धाम में दर्शन करने लाखो लोग पहुंच रहे हैं और जो अयोध्या धाम जा रहे हैं उन्हें मंदिर से कुछ दूरी पर ही राम पथ पर बड़े बड़े बोर्ड्स पर वहां के एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल का भी नाम पढ़ने को मिल रहा होगा.. हां,वह जगह हैं "लता मंगेशकर चौक"....

लता मंगेशकर चौक सरयू नदी के तट के पास एक बड़ा चौक हैं जहां रामपथ और धर्मपथ आपस में मिलते हैं। राम मंदिर से अगर आप करीब 2km पैदल रामपथ पर चलते रहेंगे तो आप सीधा लता मंगेशकर चौक पहुचेंगे। हनुमानगढ़ी से केवल 10 से 20रुपए में रिक्शा वाले भी आपको लता मंगेशकर चौक तक छोड़ देंगे।

यह जगह एक सेल्फी प्वाइंट हैं जिसे 28 सितंबर 2022 को लता जी के जन्मदिन पर पर्यटकों के लिए शुरू किया था। यहां 40फीट लंबी और 14टन भारी एक वीणा लगाई गईं हैं जिसके साथ फोटो लेने के लिए यहां पर्यटको की भारी भीड़ उमड़ी रहती हैं।पास में ही लता जी की एक बड़ी पेंटिग बनी हुई हैं।

Photo of अयोध्याधाम जाए तो यहाँ जाना ना भूलियेगा by Rishabh Bharawa

पास में ही नया घाट(सरयू घाट) हैं जहां भी समय व्यतीत करने के लिए कई चीजें हैं।लता मंगेशकर चौक से अगर आप धर्म पथ की तरफ कुछ 500m पैदल चलेंगे तो आपको चौपाटी लगी मिलेगी जहां कई तरह के स्ट्रीट फूड्स खाने को मिलेंगे,लेकिन यह चौपाटी शाम को ही खुलती हैं। लता मंगेशकर चौक पर रात को बढ़िया लाइटिंग रहती हैं।यही साथ में धर्मपथ के शुरुवात में कई सूर्य स्तंभ बनाए हुए हैं जिनपर बने सूर्य रात को चमकते हैं जो इस पथ को काफी खूबसूरत बनाते हैं।यहां से तुलसी उद्यान भी पास में ही पड़ता हैं।

Photo of अयोध्याधाम जाए तो यहाँ जाना ना भूलियेगा by Rishabh Bharawa

अब कुछ बात करते हैं लता जी के बारे में...लता जी का जन्म इंदौर में हुआ था और उनका परिवार भी संगीत से जुड़ा हुआ था।लता जी ने 20से ज्यादा भाषाओं में सैकड़ों गाने गाए हुए हैं। लता जी को 5 वर्ष की उम्र में एक नाटक में अभिनय का मौका मिला था लेकिन उनका मन संगीत में ही था।13 वर्ष की उम्र में इनके पिता का देहांत हो गया था। लता जी को भारत रत्न के साथ साथ पद्म भूषण और पदम विभूषण भी मिला हुआ हैं।लता जी आजीवन अविवाहित रही।

Photo of अयोध्याधाम जाए तो यहाँ जाना ना भूलियेगा by Rishabh Bharawa
Photo of अयोध्याधाम जाए तो यहाँ जाना ना भूलियेगा by Rishabh Bharawa

कम ही लोग जानते हैं कि इन्होंने कुछ फिल्म्स में संगीत भी दिया और कुछ फिल्म्स में लता जी फिल्म निर्माता भी रही हैं। इनका जो पहला गाना था वह एक मराठी गाना हैं उसे फिल्म से ही काट दिया गया था।

फोटो: जनवरी 2024

लता जी के कुछ मेरे फेवरेट गाने हैं...मेरा साया साथ होगा, जाने क्यों लोग मोहब्बत,तुम्हे याद करते करते, दो पल रुका ख्वाबों का कारवां... आप भी अपने फेवरेट लता जी के गाने नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं..

–ऋषभ भरावा

Further Reads