अयोध्या धाम जाने से पहले यह जरूर पढ़े ,पार्ट -2

Tripoto
Photo of अयोध्या धाम जाने से पहले यह जरूर पढ़े ,पार्ट -2 by Rishabh Bharawa

अगर आप अयोध्या का प्लान कर रहे हैं या निकट भविष्य में करेंगे तो पिछली पोस्ट के साथ ये पोस्ट भी आपकी यात्रा आसान बना देगी..

1. अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट अभी काफी छोटा हैं। Check–in काउंटर्स अभी केवल इंडिगो के ही बने हैं बाकी कंपनीज फिलहाल कुर्सी टेबल लगाकर काम कर रही हैं। दो बोर्डिंग गेट ही हैं। अभी सिस्टम पूरा डेवलप बन रहा हैं तो हो सकता हैं आपकी बोर्डिंग का अनाउंसमेंट भी माइक से ना हो पाए। कल हम चार मित्रों की दोपहर में जयपुर तक फ्लाइट थी , हम लोग अनाउंसमेंट के चक्कर में एक जगह बैठे रहे और अंत में पता चला कि वहां हम चारो को ही ढूंढा जा रहा हैं,हमें फोन करके बुलाया गया।खैर ,हम 15 मिनट देरी से फ्लाइट में चढ़े और हम चारो को विमान तक ले जाने के लिए ही बस भेजी गईं।

2. एक परिचित ने कल अयोध्या में अपनी गाड़ी में फूड टूर करवाया। एयरपोर्ट के थोड़े ही आगे वहां के फेमस रामजी के समोसे और बालूशाही खाना ना भूले। लता मंगेशकर चौक से धर्म पथ की तरफ काफी चोपाटीया भी लगती हैं जहां आप लिट्टी चोखा से लेकर साउथ इंडियन फूड ,हर चीज खा सकते है। बाकी गब्बर के पकोड़े और मौर्या मिष्ठान के बारे में पिछली पोस्ट में बताया ही था।

Photo of अयोध्या धाम जाने से पहले यह जरूर पढ़े ,पार्ट -2 by Rishabh Bharawa

3. गुप्तार घाट पर आप सरयू नदी में बोटिंग कर सकते हैं।इसी जगह भगवान राम ने जल समाधि ली थी।

4. गुजरात से लाई हुई 108 फीट लंबी अगरबत्ती अयोध्या के बस स्टैंड के बाहर जल रही हैं।

Photo of अयोध्या धाम जाने से पहले यह जरूर पढ़े ,पार्ट -2 by Rishabh Bharawa

5. अयोध्या सिटी के 20km एरिया के स्थानों को घूमने के लिए 2 दिन पर्याप्त हैं। आउटर एरिया के लिए कम से कम 2 दिन और चाहिए।

6. मंदिर परिसर के आसपास कई धर्मशाला हैं जो काफी सस्ती और अच्छी सुविधायुक्त हैं। फिलहाल काफी धर्मशालाओं में कमरे खाली भी हैं।आप एडवांस्ड बुकिंग ना करवा के सीधा भी जा के अपने हिसाब से कमरे देख सकते हैं।

Photo of अयोध्या धाम जाने से पहले यह जरूर पढ़े ,पार्ट -2 by Rishabh Bharawa

7. अयोध्या में हर तरफ बड़े स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा हैं।आने वाले 1 से 2 सालों में सब कुछ काफी बदल जाएगा। यहां का एयरपोर्ट भी सर्व सुविधा युक्त हो जाएगा।

Photo of अयोध्या धाम जाने से पहले यह जरूर पढ़े ,पार्ट -2 by Rishabh Bharawa

8. अयोध्या मंदिर के आसपास और एयरपोर्ट से मंदिर तक की सभी दुकानों के शटर पर हिंदू धर्म से जुड़े चिन्ह बनाए हुए हैं।मंदिर के आसपास का पूरा क्षेत्र एक ही थीम पर डेवलप किया हुआ हैं जिस से वहां की गलियां आपको काफी आकर्षक लगेगी।

Photo of अयोध्या धाम जाने से पहले यह जरूर पढ़े ,पार्ट -2 by Rishabh Bharawa

–ऋषभ भरावा

Further Reads