Ayodhya Darshan Helicopter: अयोध्या में दर्शन करने के बारे में सोच रहे हैं, तो अब आप हेलीकॉप्टर से भी दर्शन कर पाएंगे। ये सेवा अभी केवल 15 दिन के लिए ही शुरू की जाएगी। प्रतिक्रिया जानने के बाद इसे फिर से शुरू किया जाएगा।
अयोध्या राम मंदिर बनने का बेसब्री से इंतजार हम सभी कर रहे हैं, ऐसे में लोगों के लिए एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुन हर कोई खुशी से झूम उठेगा। हम बात कर रहे हैं, अयोध्या दर्शन की, जिसे अब आप पैदल के साथ-साथ हेलीकॉप्टर से भी कर सकते हैं। जी हां, प्रशासन ने लोगों के लिए राम नगरी घूमना और आसान कर दिया है, यूपी टूरिज्म के अनुसार, अगर आप हेलीकॉप्टर से अयोध्या देखना चाहते हैं, तो हेलीकॉप्टर का सहारा ले सकते हैं। चलिए आपको इस सेवा के बारे में बताते हैं।
चील की नजर से देख पाएंगे अयोध्या -
अयोध्या राम नगरी को हर कोई करीब से और हर एक एंगल से देखना चाहता है। ऐसे में शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा लोगों को हवाई यात्रा करने का भी मौका दे रही है। ये सेवा हाल ही में अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की जाएगी। (photo credit :ayodhya development authority@twitter)
कितना होगा शुल्क -
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रति व्यक्ति 3,000 रुपए का शुल्क तय किया गया है। यूपी टूरिज्म ने इस सेवा को शुरू किया है, जिसके तहत श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से अयोध्या नगरी और सरयू नदी को देखने का मौका मिलेगा।
सरयू गेस्ट हाउस से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हुई है -
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अयोध्या में सरयू गेस्ट हाउस से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है, और पर्यटकों को 7-8 मिनट में अयोध्या शहर और सरयू घुमा दिया जाएगा।
15 दिनों के लिए होगी सेवा
अयोध्या जाने वाले अब हेलीकॉप्टरों की सवारी का विकल्प चुन सकते हैं और मंदिर निर्माण कार्य का हवाई दृश्य भी देख सकते हैं। खबरों की मानें तो इसके अलावा जल्द ही उत्तर प्रदेश के अन्य तीर्थ स्थलों पर भी हवाई दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
शुल्क की बात करें तो 3 हजार रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है, वहीं ये सेवा अभी 15 दिनों के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि लोगों की प्रतिक्रिया के आधार पर ही इस सेवा को बाद में बढ़ाया जाएगा और जैसे-जैसे इच्छुक लोगों की संख्या बढ़ेगी, हेलीकॉप्टर की सवारी की संख्या में भी वृद्धि होगी।
मंदिर निर्माण कार्य का नजारा देख पाएंगे -
अयोध्या जाने वाले अब हेलीकॉप्टरों की सवारी का विकल्प चुन सकते हैं और मंदिर निर्माण कार्य का हवाई दृश्य भी देख सकते हैं। खबरों की मानें तो इसके अलावा जल्द ही उत्तर प्रदेश के अन्य तीर्थ स्थलों पर भी हवाई दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
#uttarpradeshtourism