भारत गौरव ट्रेन से नॉर्थ ईस्ट की वादियों में सैर, पांच राज्यों में घूमने का मिल रहा है मौका

Tripoto
Photo of भारत गौरव ट्रेन से नॉर्थ ईस्ट की वादियों में सैर, पांच राज्यों में घूमने का मिल रहा है मौका by Hitendra Gupta

नॉर्थ ईस्ट की वादियों की सैर करने की चाहत रखने वाले घुमक्कड़ों को लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे (IRCTC) ने 'नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी: बियॉन्ड गुवाहाटी' नाम से एक शानदार टूर पैकेज पेश किया है। भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन से इस यात्रा की शुरुआत 21 मार्च, 2023 से होगी। यह यात्रा कुल 14 रातों और 15 दिनों के लिए होगी। भारत गौरव ट्रेन का सफर 21 मार्च को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगा। पर्यटक इस टूरिस्ट ट्रेन में दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी रेलवे स्टेशन से भी चढ़ या उतर सकते हैं।

Photo of भारत गौरव ट्रेन से नॉर्थ ईस्ट की वादियों में सैर, पांच राज्यों में घूमने का मिल रहा है मौका by Hitendra Gupta

इस यात्रा के दौरान आप असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के खूबसूरत जगहों को देख सकेंगे। इन 15 दिनों में आपको असम के गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट एवं काजीरंगा, त्रिपुरा के उनाकोटी, अगरतला व उदयपुर, नागालैंड के दीमापुर और कोहिमा के साथ मेघालय में शिलांग व चेरापूंजी के प्रमुख पर्यटक स्थलों को देखने का मौका मिलेगा।

इस विशेष रेलगाड़ी का पहला पड़ाव गुवाहाटी होगा। गुवाहाटी में आप कामाख्या मंदिर, उमानंद मंदिर में दर्शन- पूजा के बाद ब्रह्मपुत्र नदी पर एक सनसेट क्रूज का दौरा करेंगे। इसके बाद आपको शिवसागर ले जाया जाएगा। असम के पूर्वी भाग में स्थित शिवसागर अहोम साम्राज्य की पुरानी राजधानी रहा है। यहां आप प्राचीन प्रसिद्ध शिव मंदिर के साथ अन्य विरासत स्थलों को देख सकते हैं। इसके अलावा जोरहाट में चाय बागान की प्राकृतिक सुंदरता देखने और काजीरंगा में रात भर ठहरने के बाद सुबह में आपको काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का मौका मिलेगा। यहां के मनमोहक दृश्य को देखकर आप दंग रह जाएंगे।

Photo of भारत गौरव ट्रेन से नॉर्थ ईस्ट की वादियों में सैर, पांच राज्यों में घूमने का मिल रहा है मौका by Hitendra Gupta

यहां से ट्रेन पर सवार करीब 156 पर्यटकों को त्रिपुरा ले जाया जाएगा। त्रिपुरा में प्रसिद्ध उज्जयंत पैलेस सहित उनाकोटी और अगरतला के जाने-माने विरासत स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यहां अगले दिन के यात्रा कार्यक्रम में उदयपुर के नीरमहल पैलेस और त्रिपुर सुंदरी मंदिर में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। त्रिपुरा का सफर पूरा करने के बाद ट्रेन नागालैंड के लिए दीमापुर निकल जाएगी। पर्यटक ट्रेन से ही बदरपुर स्टेशन से लुमडिंग जंक्शन के बीच की प्राकृतिक सुंदरता देख सकते हैं। दीमापुर स्टेशन से पर्यटकों को नागा जीवन शैली का अनुभव कराने के लिए बसों से कोहिमा ले जाया जाएगा। यहां खोनोमा गांव के साथ कई स्थानीय स्थलों को देख सकेंगे।

Photo of भारत गौरव ट्रेन से नॉर्थ ईस्ट की वादियों में सैर, पांच राज्यों में घूमने का मिल रहा है मौका by Hitendra Gupta

इसके बाद आप इस टूरिस्ट ट्रेन से गुवाहाटी पहुंचेंगे। जहां से आपको सड़क मार्ग से मेघालय की राजधानी शिलांग ले जाया जाएगा। रास्ते में शानदार उमियम झील पर एक पिट स्टॉप होगा। अगले दिन की शुरुआत पूर्वी खासी हिल्स में बसे चेरापूंजी के भ्रमण से होगी। दिन के समय आप यहां के शिलॉन्ग पीक, एलिफेंट फॉल्स, नवखलिकाई फॉल्स और मावसई गुफाएं देख सकते हैं। चेरापूंजी से वापस गुवाहाटी स्टेशन पहुंच फिर आप दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

इस स्पेशल ट्रेन में पर्यटकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। पर्यटकों के लिए ट्रेन में दो बढ़िया रेस्त्रां, एक मॉडर्न किचेन, हर कोच में शॉवर क्यूबिकल्स, सेंसर आधारित वॉशरूम फ़ंक्शंस, फुट मसाजर और एक मिनी लाइब्रेरी सहित कई बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं। सुरक्षा के लिए पूरी तरह से एसी इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और विशेष सुरक्षा कर्मी नियुक्त किए गए हैं।

Photo of भारत गौरव ट्रेन से नॉर्थ ईस्ट की वादियों में सैर, पांच राज्यों में घूमने का मिल रहा है मौका by Hitendra Gupta

कितना लगेगा किराया

भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से 15 दिनों की यात्रा का पूरा पैकेज एसी 2 टियर में 1,04,390 रुपये प्रति व्यक्ति, एसी 1 केबिन के लिए 1,29,400 रुपये और एसी 1 कूप के लिए 1,49,290 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होगा। किराये के इस पैकेज में ट्रेन टिकट, एसी होटलों में ठहरना, सभी तरह के भोजन, यात्रा के दौरान बसों से आना-जाना और यात्रा बीमा और गाइड की सेवाएं शामिल हैं। हां एक बात ध्यान रखिएगा कि यात्रा के दौरान आपको सिर्फ शाकाहारी भोजन मिलेंगे। पर्यटकों को एक सुरक्षा किट भी दिया जाएगा, जिसमें फेस मास्क, हाथ के दस्ताने और सैनिटाइज़र शामिल होंगे।

Photo of भारत गौरव ट्रेन से नॉर्थ ईस्ट की वादियों में सैर, पांच राज्यों में घूमने का मिल रहा है मौका by Hitendra Gupta

कैसे कराए बुकिंग

भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी: बियॉन्ड गुवाहाटी टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट: https://www.irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं। इस पैकेज का कोड CDBG01 है। आप इस लिंक को क्लिक कर भी बुकिंग करा सकते हैं।

https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=CDBG01&fbclid=IwAR3siawMkW265uL9ftVpaJUGNfdHKC0nU5sN7Qlvw6iphuVbGiaZdcygJIM

इस पैकेज को आकर्षक एवं किफायती बनाने के लिए IRCTC ने पेटीएम और रेजरपे पेमेंट गेटवे के साथ करार किया है। इससे आप पेमेंट को ईएमआई में भी कर सकते हैं।

आप सभी को इस यात्रा की शुभकामनाएं। शुभ यात्रा

-हितेन्द्र गुप्ता

Further Reads