अगर आप विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सिंगापुर से अच्छी कोई जगह नहीं है। सिंगापुर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, विविध संस्कृतियों और नवीन आकर्षणों की विस्तृत श्रृंखला के कारण तेजी से पर्यटकों के लिए पसंदीदा स्थान बनता जा रहा है। अगर आप सिंगापुर जा रहे हैं तो आपको यहाँ स्थित रिजॉर्ट्स वर्ल्ड™ सैंटोसा ज़रूर आना चाहिए।
सिंगापुर के रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा में बड़ों से लेकर छोटे तक देखने के लिए बहुत कुछ है। यहाँ मजेदार झूले, शानदार शो और कार्यक्रम, विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट रेस्तरां और थीम वाले होटल हैं जिन्हें आप मिस नहीं करना चाहेंगे। सिंगापुर के रिजॉर्ट्स वर्ल्ड™ सैंटोसा में 3 दिन कैसे बिताएँ? क्या देखें, कहाँ जाएँ और कहाँ रूकें? ये सारी जानकारी हम आपको दे देते हैं।
रिजॉर्ट्स वर्ल्ड™ सैंटोसा, सिंगापुर (Resorts World Sentosa, Singapore)
रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा सिंगापुर को एशिया का प्रीमियम लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन रिसोर्ट माना जाता है। सिंगापुर के खूबसूरत सेंटोसा आइलैंड पर स्थित यह रिसॉर्ट 49 हेक्टेयर में फैला हुआ है जहाँ आपको दुनिया के सबसे बेहतरीन जगहें देखने को मिलेंगी, जैसे की यूनिवर्सल स्टूडियोज सिंगापुर , S.E.A. एक्वेरियम, डॉलफिन आइलैंड और एडवेंचर कोव वाटरपार्क । रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा सिंगापुर में कई सारे रेस्तरां हैं जिनमें सेलिब्रिटी शेफ द्वारा तैयार किए गए व्यंजन परोसे जाते हैं। यहाँ विश्व स्तरीय लग्जरी होटल हैं जिनमें आप ठहर सकते हैं। परिवार के साथ मज़ेदार और आरामदायक वेकेशन के लिए सिंगापुर का रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा एकदम परफ़ेक्ट जगह है।
सिंगापुर में रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा पहुंचने के बाद आपको ठहरने के लिए आप रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा में कुछ शानदार लग्जरी होटल में से चुन सकते हैं जिनमें होटल ओरा, और सुन्दर जंगलों के नज़रों के बीच एक्वैरियस होटल जैसे अनोखे विकल्प शामिल हैं।
होटल ओरा (Hotel Ora)
अगर आप सिंगापुर के रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा पर किसी शानदार 5 स्टार होटल में ठहरना चाहते हैं तो इसके लिए होटल ओरा एकदम परफ़ेक्ट है। होटल ओरा में आपको लक्सरी सुविधाओं के साथ साथ काम करने के लिए एक शांतिपूर्ण जगह भी मिलेगी जहाँ आप छुट्टियों के समय पर भी अपने ज़रूरी काम कर सकते हैं। ये होटल आधुनिक, लग्ज़री से लेकर स्मार्ट और टिकाऊ है। होटल ओरा में एक शानदार स्विमिंग पूल भी है जिसमें तैरकर आपकी थकान मिनटों में दूर हो जाएगीऔर यहाँ की शानदार जिम फैसिलिटी में भी आप समय बिताना चाहेंगे। आपके काम काज में मदद के लिए यहाँ वर्किंग स्पेसेस हैं जहाँ शानदार को- वर्किंग की सुविधाएं और दो लेवल में विभाजित हाइब्रिड वर्कस्पेस भी है। इस होटल को विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में बांटा गया है जिसमें दो खास हैं- एक जिसमें आप अपने काम से जुड़ी मीटिंग कर सकते हैं और दूसरा जिसमें आप होटल में ठहरे अन्य मेहमानों के साथ बातचीत कर सकते हैं। यहाँ पर डीलक्स रूम, डीलक्स पूल व्यू और डीलक्स सुइट जैसे कमरे हैं जिनमें आप ठहर सकते हैं।
हर सुविधा से लबरेज़ होटल ओरा में आरामदायक कमरों के अलावा कुछ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं जिसमें रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा में शटल सुविधा और निःशुल्क सेंटोसा एक्सप्रेस पास भी शामिल हैं।
किराया: 31,000 रुपए, एक रात के लिए (approx)
रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा सिंगापुर में पहला दिन आपको यूनिवर्सल स्टूडियोज सिंगापुर में बिताना चाहिए। ये पार्क इतना शानदार है कि पूरा दिन घूमने के बावजूद आप एक पल के लिए भी बोर नहीं होंगे।
दिन 1:
यूनिवर्सल स्टूडियोज़ सिंगापुर
रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा, सिंगापुर में पहले दिन की शुरुआत आपको यूनिवर्सल स्टूडियोज़ सिंगापुर से करनी चाहिए। सिंगापुर का यूनिवर्सल स्टूडियोज़ साउथ ईस्ट एशिया का पहला और एकमात्र यूनिवर्सल स्टूडियो थीम पार्क है। यहाँ 6 ज़ोन हैं जो यूनिवर्सल स्टूडियोज़ की धमाकेदार फ़िल्मों पर आधारित हैं। हर जोन में रोमांचक झूलें हैं, जिनमें द लोस्ट वर्ल्ड में डायनासोर की खोज से संबंधित रोंगटे खड़े कर देने वाली सवारी, साइंस फिक्शन एडवेंचर, से लेकर प्राचीन मिस्र की ममियों तक शामिल हैं।
यहाँ हॉलीवुड जोन है जिसमें आप मिनियन मार्ट देख सकते हैं और देसपिकबल में की शानदार मर्चेंडाइस खरीद सकते हैं जिसमे ग्रु और आपके सभी चहीते मिनिओं होंगे। एक तरफ जहाँ न्यूयॉर्क जोन में घूमते हुए आप देखेंगे यहाँ का लाइट्स , कैमरा और एक्शन शो और आपको ऐसा लगेगा कि आप वास्तव में न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर घूम रहे हों, वहीं दूसरी तरफ प्राचीन मिस्र जोन आपको प्राचीन स्मारक-स्तंभों, स्फिंक्स और विद्या के रहस्यों के समय में ले जाएगी। इस जोन की सबसे रोमांचक राइड है रिवेंज ऑफ द मम्मी एक तेज़ गति वाला रोलर कोस्टर जो आपको घोर अंधकार में ले जाता है जहाँ से आपको एक प्राचीन ममी के प्रकोप से बचना होगा। यूनिवर्सल स्टूडियोज सिंगापुर की फार फार अवे ज़ोन में आप महलों की सैर कर सकते हैं और एनचांटेड एयरवेज, मैजिक पोशन स्पिन, पूस इन द बूट्स जाइंट जर्नी और डोंकी लाइव - एक इंटरैक्टिव शो, जैसे रोमांचक झूलों की सवारी कर सकते हैं।
अगर आप ट्रांसफार्मर सीरीज से प्रेरित झूलों की सवारी करना चाहते हैं तो आप साई फाई सिटी जोन में स्थित ट्रांसफॉर्मर्स द राइड: द अल्टीमेट 3डी बैटल जहाँ आप एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में 3डी लड़ाई में हिस्सा ले सकते हैं, बैटलस्टार गैलेक्टिका: ह्यूमन वर्सेज सिलोन, दुनिया का सबसे ऊंचा द्वंद्वयुद्ध रोलर कोस्टर आदि का अनुभव ले सकते हैं। लेकिन अगर आपको जुरासिक पार्क फिल्म पसंद है तब आपको द लॉस्ट वर्ल्ड बिलकुल मिस नहीं करना चाहिए। इस जोन में आप फिल्मों में दिखाए डायनोसार के स्टंट को देख सकते हैं और मजेदार झूलों की सवारी कर सकते हैं जैसे की जुरैसिक पार्क रैपिड्स और वाटरवर्ल्ड, एक लाइव एक्शन वाटर शो। इसके अलावा इस जोन में बेहद रोमांचक झूलों- कैनोपी फ्लॉयर और डिनो-सोरिन, की भी सवारी कर सकते हैं।
टाइमिंग: 11 AM - 6 PM
किराया: 4,980 रुपए, एक व्यक्ति के लिए।
पार्क में पूरा दिन बिताने के बाद आप एक अच्छे से रेस्टोरेंट में खाना खाना चाहेंगे। इसके लिए पार्क में वैसे तो कई सारे रेस्टोरेंट हैं लेकिन मैं आपको ओएसिस स्पाइस कैफ़े में जाने का सुझाव दूँगा।
ओएसिस स्पाइस कैफे
यूनिवर्सल स्टूडियो सिंगापुर में खाने के लिए एक शानदार जगह है, ओएसिस स्पाइस कैफ़े। इस कैफ़े में घुसते ही आपको दीवार पर मिस्र की खूबसूरत पेंटिंग देखने को मिलेंगी। इस कैफ़े में आप मसालों के गाढ़े मिश्रण से बने भारतीय खाने का स्वाद चख सकते हैं। शाकाहारी बिरयानी के साथ साथ आप ओएसिस स्पाइस कैफे में मटन, बटर चिकन, सब्जी और दाल सहित विभिन्न व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं।
दिन 2:
सी एक्वेरियम (S.E.A. Aquarium™)
सिंगापुर के रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा में दूसरे दिन सी एक्वेरियम (S.E.A. Aquarium™) देखें जो दुनिया के सबसे बड़े एक्वेरियम में से एक है। सी एक्वेरियम 100,000 से अधिक समुद्री जानवरों का घर है और यहीं पर आपको उन्हें करीब से देखने और अनुभव करने का मौका मिलेगा। सी एक्वेरियम में आपको विभिन्न टैंकों में सी जेल्लिस, मंटा रे, शार्क और अन्य रंगीन समुद्री जानवर देखने को मिलेंगे। सी एक्वेरियम में आप समुद्री जीवों और समुद्री जीवन के बारे में जान सकेंगे। इस एक्वेरियम में एक जहाज़ का मलबा भी है जो समृद्ध समुद्री जीवन का घर है।
पहले कभी न देखा ऐसा एक अनुभव है विबरं-सी। यहाँ आपको विज्ञान और कला के माध्यम से समुद्री जीवन के रोचक तथ्य जानने को मिलेंगे। इसके साथ ही आप ओपन ओसियन हैबिटैट नाम की जगह भी जा सकते हैं जहाँ समुद्र की गहराईयों में रहने वाले विशाल जानवरों से आपका परिचय होगा। डाइव फीडिंग - शिपरेक में आप डाइवर्स के अनुभव को पास से देख सकते हैं जो यहाँ मछलियों और शार्क्स को चारा खिलते हैं।
टाइमिंग: 10 AM - 5 PM
टिकट: 2,610 रुपए, प्रति व्यक्ति।
रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा सिंगापुर में आपका दूसरा दिन समुद्री जीवों को देखते और उनके बारे में जानने में जाना चाहिए। रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा सिंगापुर में दूसरे दिन सी एक्वेरियम को देखने के बाद आप परिवार के साथ डिनर के लिए गोरमे पार्क में जा सकते हैं।
गोरमे पार्क
गोरमे पार्क आपके लिए लाया है बेहतरीन और मनचाहे खाने के ऑप्शन फ़ूड ट्रक नेशन के साथ। यहाँ पर आपको दुनिया के सबसे उत्कृष्ट शेफ और मिशेलिन स्टार शेफ द्वारा इजात की कुछ ऐसी डिश मिलेंगी जिनके लिए आपकी यह यात्रा सफल हो जाएगी। ये फ़ूड ट्रक और कंटेनर्स में आपको लोकल और स्ट्रीट फ़ूड, सभी तरह का खाना मिलेगा। यहाँ भारतीय खाने के भी कुछ ऑप्शन हैं जैसे की शेफ विक्रमजित रॉय का द काठी रोल को।
समय:
वीकडे: 11am से 8pm
वीकेंड: 11am से 9pm
दिन 3:
डॉल्फिन आइलैंड (Dolphin Island)
रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा सिंगापुर में तीसरे दिन आप अपना पसंदीदा डॉल्फ़िन आइलैंड देखें। डॉल्फिन आइलैंड में आप डॉल्फ़िन के साथ तैर सकते हैं और एक करीबी व्यक्तिगत अनुभव ले सकते हैं। डॉल्फ़िन आइलैंड में कई सारे इंटरैक्शन कार्यक्रम होते हैं जिससे आप इस आइलैंड और डॉल्फ़िन के बारे में अच्छे से जान पाएँगे। डॉल्फिन के साथ आपके अनुभव के दौरान आपके साथ प्रशिक्षक भी रहेंगे जो आपको डॉल्फ़िन के बारे में जानकारी देंगे। इस प्रशिक्षण में आप डॉल्फ़िन के आवास, शरीर रचना और भोजन के बारे में जान भी पाएंगे। यदि आप पानी में नहीं जाना चाहते हैं तो आप लैगून के किनारे रहकर भी डॉल्फ़िन आइलैंड का पूरा मजा ले सकते हैं।
टाइमिंग: 10 AM - 5 PM
टिकट: 4,760 रुपए, प्रति व्यक्ति।
रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा में तीसरे दिन डॉल्फिन द्वीप में मौज मस्ती करने के बाद परिवार के साथ एडवेंचर कोव पार्क जाएँ और लंच के लिए वाटरपार्क में स्थित द बे रेस्टोरेंट जा सकते हैं। द बे रेस्टोरेंट रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा का एक शानदार और वैरायटी से परिपूर्ण रेस्टोरेंट है।
द बे रेस्टोरेंट
द बे रेस्टोरेंट में आपको कुछ बेहतरीन dices मिलेंगी जो की यहाँ आने वाले विदेशी और लोकल लोगों, सभी को पसंद आती है। इस रेस्टोरेंट में एक सुहाना माहौल है जो सभी लोगों को लुभाता है। यहाँ सिंगापुर के खाने के साथ साथ बहुत सारे शाकाहारी खाने के ऑप्शन भी मिलेंगे जो आप चाव से खा सकते हैं।
द बे रेस्टोरेंट में शानदार लंच के बाद आप रिसोर्ट वर्ल्ड सेंटोसा में एडवेंचर कोव वाटरपार्क में जा सकते हैं जहाँ कई रोमांचक अनुभव आपका इंतज़ार कर रहे हैं।
एडवेंचर कोव वाटर पार्क (Adventure Cove Waterpark™)
जब आप सिंगापुर में हैं तो रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा में एडवेंचर कोव वाटरपार्क™ अवश्य जाएँ। एडवेंचर कोव वॉटरपार्क दक्षिण पूर्व एशिया का अकेला वाटरपार्क जो इस तरह से मरीन लाइफ दिखता है। इस वॉटरपार्क में कई बड़ी वॉटर स्लाइड्स हैं जैसे की व्हर्लपूल वषॉट जिसमे आपको असामान्य रोमांच का अनुभव होगा और दुइलिंग रेसर, एक दो लेन की अभूतपूर्व वाटर स्लाइड । आप कुछ आरामदायक अनुभवों के लिए भी जा सकते हैं जैसे की ब्लू वाटर बे वेव पूल या फिर एडवेंचर रिवर जहाँ आप 14 सुन्दर नज़रों के बीच पानी में एक यात्रा कर सकते हैं जहाँ आपको सुन्दर ट्रॉपिकल जंगलों का भी दृश्य दिखेगा। इस पार्क में दक्षिण पूर्व एशिया का पहला हाइड्रो मैग्नेटिक कोस्टर, रिप्टाइड रॉकेट भी है। आप रेनबो रीफ में 20,000 से अधिक समुद्री जानवरों के साथ रंगीन मूंगा चट्टानों पर स्नॉर्केलिंग भी कर सकते हैं।
टाइमिंग: 10 AM - 5 PM
टिकट: 2,370 रुपए, प्रति व्यक्ति।
क्या आप अपने परिवार के साथ वेकेशन पर जाना चाहते हैं? रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा, सिंगापुर परफेक्ट जगह है! यह मौज-मस्ती और रोमांच से भरे सपने जैसा है जो पूरे परिवार को पसंद आएगा। रोमांचक झूले, अनोखी एक्टिविटीज़, स्वादिष्ट खानपान और बढ़िया खरीदारी विकल्पों से परिपूर्ण ये जगह आपको बेहद पसंद आएगी।
यहाँ रोमांचक झूलों और मजेदार गतिविधियों से लेकर खाना खाने के लिए बढ़िया रेस्तरां और शॉपिंग करने के लिए कई विकल्प हैं। रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा, सिंगापुर में ठहरने के लिए भी आपके पास तमाम विकल्प हैं। यक़ीन मानिए सिंगापुर का रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। सिंगापुर का रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा एक यादगार छुट्टी के लिए पूरा पैकेज है जो आपको सिर्फ खुशियाँ देगा।
रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सैंटोसा के सौजन्य से।