अगर आप कब से ये सोच रहे हैं की विदेश यात्रा की जाये पर वीज़ा की झंझटों से घबरा जाते हैं ? तो पेश हैं आपके सामने 5 ऐसे देश जहाँ वीज़ा की ज़रूरत ही नहीं । भारत से आप बिना वीज़ा लिए इन जगहों का पर्यटन कर सकते हैं और आराम से सपरिवार घूम सकते हैं। तो आइये जानें इन देशों के बारे में।
मालदीव्स
कोविड काल में मालदीव्स भारतीयों की पसंदीदा जगह बन गया क्योंकि यहाँ आप बिना वीज़ा के जा सकते हैं। दिल्ली मुंबई से रिटर्न हवाई यात्रा 15 हज़ार में मुमकिन है। हनीमून के लिए भारतीय जोड़े इस जगह को बेहद पसंद कर रहे हैं ।
कज़ाख़स्तान
वर्ष 2023 में कज़ाख़स्तान ने भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए पर्यटन वीज़ा फ़्री कर दिया है। इस सुन्दर देश के लिए हवाई यात्रा की क़ीमत भी बहुत कम है। अगर आप लगातार टिकट्स पर नज़र रखें तो रिटर्न टिकट 20 हज़ार में संभव है। यहाँ पर 14 दिनों तक बिना वीज़ा के पर्यटन कर सकते हैं।
भूटान
भारत के पडोसी देश भूटान की यात्रा आप बिना पासपोर्ट के भी कर सकते हैं । हालाँकि पासपोर्ट होने पर आपकी यात्रा और भी आसान हो जाती है। आप भारत के किसी मान्य पहचान पत्र के साथ भूटान में प्रवेश कर सकते हैं। यहाँ आप फ्लाइट से भी जा सकते हैं लेकिन बंगाल से सड़क मार्ग से यात्रा बहुत ही क़िफायती है।
नेपाल
नेपाल की सीमा भारत के कई राज्यों से लगती है और आप सभी जगह से नेपाल में प्रवेश कर सकते हैं । यदि आप इंटरनेशनल ड्राइवर लाइसेंस ले लें तो आप अपनी गाड़ी चला कर भी नेपाल जा सकते हैं। यहाँ वीज़ा की कोई आवश्यकता नहीं है बस एक सरकारी पहचान पत्र चाहिए।
मॉरीशस
अपने ख़ूबसूरत बीचेस के लिए जाने जाने वाला मॉरीशस भारतीयों की पसंदीदा जगहों में से एक है। यहाँ की संस्कृति यहाँ बेस बिहारी लोगों की वजह से आत्मीय भी है और आप अगर भोजपुरी बोलना जानते हैं तो फिर यहाँ आप को बातचीत करने में कोई समस्या नहीं आएगी। यूँ तो मॉरीशस जाने के लिए वीज़ा की आवश्यकता नहीं है पर फ्लाइट टिकट्स महँगे होते हैं । आप यहाँ हनीमून मनाने का ज़रुर सोच सकते हैं।
तो देर किस बात की? अभी से प्लानिंग शुरू कर दीजिये।