अंजुना में समुद्र तटीय शांति: जहां आत्मा को समुद्र के किनारे चैन मिलता है

Tripoto
25th Jun 2023
Photo of अंजुना में समुद्र तटीय शांति: जहां आत्मा को समुद्र के किनारे चैन मिलता है by Ajay Singh Chouhan

यह ट्रिप रिपोर्ट पार्टीज़ के शौकीन लोगों, विशेषकर युवाओं के दिल में बहुत खास जगह रखने वाले गोआ राज्य के अंजुना तट के बारे में है । अंजुना बीच पणजी से लगभग 18 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित है ।

अंजुना बीच कोरल रॉक्स

Photo of Anjuna beach Coral Rocks, Anjuna by Ajay Singh Chouhan

वैसे तो गोआ राज्य में समुद्र तटों की कोई कमी नही है और सभी तट कुछ ना कुछ अलग अनुभव प्रदान करते हैं, मैंने सारे तटों का दौरा तो नहीं किया है लेकिन अंजुना तट दो बार देखा है और वो भी साल के दो भिन्न मौसमों में तो उसका अनुभव कुछ छायाचित्रों के साथ यहां साथी पर्यटकों और पाठकों के साथ साझा कर रहा हूँ ।

अद्भुत दृश्य

Photo of अंजुना में समुद्र तटीय शांति: जहां आत्मा को समुद्र के किनारे चैन मिलता है by Ajay Singh Chouhan

अंजुना बीच पहुचने के लिए रेल द्वारा सबसे करीब प्रमुख स्टेशन थिवीम रहेगा जो कि यहां से 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित है । एयरपोर्ट्स की बात की जाय तो वास्को डा गामा में स्थित गोआ इंटरनेशनल एयरपोर्ट अंजुना के दक्षिण में लगभग 45 किलोमीटर दूरी पर है और मनोहर पारिकर एयरपोर्ट लगभग 30 किलोमीटर दूर है ।

चट्टान

Photo of अंजुना में समुद्र तटीय शांति: जहां आत्मा को समुद्र के किनारे चैन मिलता है by Ajay Singh Chouhan

अंजुना बीच पर कोरल चट्टानें मौजूद हैं जो कि ऊंचाई से दिखने वाले दृश्यों को और भी मनोरम बना देती हैं, यह थोड़ा पथरीला क्षेत्र है जहां चलने में काफी सावधानी बरतनी होती है, उत्तर की और कुछ छोटी पहाड़ियां दिखाई देती है जो कि अरब सागर की सुंदरता को और भी ज़्यादा बढ़ा देती हैं । कुछ चट्टानें पानी के मध्य स्थित है जिससे समुन्द्र की तेज़ लहरें टकराती हैं तो पानी और चट्टान के मिलन से काफी सुंदर पैटर्न्स बनते हैं ।

अरब सागर की लहरें चट्टानों से टकरा रही हैं

Photo of अंजुना में समुद्र तटीय शांति: जहां आत्मा को समुद्र के किनारे चैन मिलता है by Ajay Singh Chouhan

यदि आप सूर्यास्त के समय इस जगह जायेंगे तो अरब सागर के क्षितिज में डूबते सूरज का दृश्य आपकी स्मृतियों में काफी लंबे समय तक रहेगा ।

अनंत समुद्र

Photo of अंजुना में समुद्र तटीय शांति: जहां आत्मा को समुद्र के किनारे चैन मिलता है by Ajay Singh Chouhan

बाकी पास के समुंद्र तटो की बात की जाय तो इसके उत्तर में ओज़रान, वगतोर तथा दक्षिण में बहुत ही प्रसिद्ध बागा तट स्थित है । खाने पीने के लिए आस पास रेस्टोरेंट और रुकने के लिए गेस्ट हाउस, रिसॉर्ट्स वगैरह उपलब्ध है । अंजुना तट कोरल रॉक्स पर पार्किंग की सुविधा भी है ।

Further Reads