
यह ट्रिप रिपोर्ट पार्टीज़ के शौकीन लोगों, विशेषकर युवाओं के दिल में बहुत खास जगह रखने वाले गोआ राज्य के अंजुना तट के बारे में है । अंजुना बीच पणजी से लगभग 18 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित है ।
वैसे तो गोआ राज्य में समुद्र तटों की कोई कमी नही है और सभी तट कुछ ना कुछ अलग अनुभव प्रदान करते हैं, मैंने सारे तटों का दौरा तो नहीं किया है लेकिन अंजुना तट दो बार देखा है और वो भी साल के दो भिन्न मौसमों में तो उसका अनुभव कुछ छायाचित्रों के साथ यहां साथी पर्यटकों और पाठकों के साथ साझा कर रहा हूँ ।

अंजुना बीच पहुचने के लिए रेल द्वारा सबसे करीब प्रमुख स्टेशन थिवीम रहेगा जो कि यहां से 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित है । एयरपोर्ट्स की बात की जाय तो वास्को डा गामा में स्थित गोआ इंटरनेशनल एयरपोर्ट अंजुना के दक्षिण में लगभग 45 किलोमीटर दूरी पर है और मनोहर पारिकर एयरपोर्ट लगभग 30 किलोमीटर दूर है ।

अंजुना बीच पर कोरल चट्टानें मौजूद हैं जो कि ऊंचाई से दिखने वाले दृश्यों को और भी मनोरम बना देती हैं, यह थोड़ा पथरीला क्षेत्र है जहां चलने में काफी सावधानी बरतनी होती है, उत्तर की और कुछ छोटी पहाड़ियां दिखाई देती है जो कि अरब सागर की सुंदरता को और भी ज़्यादा बढ़ा देती हैं । कुछ चट्टानें पानी के मध्य स्थित है जिससे समुन्द्र की तेज़ लहरें टकराती हैं तो पानी और चट्टान के मिलन से काफी सुंदर पैटर्न्स बनते हैं ।

यदि आप सूर्यास्त के समय इस जगह जायेंगे तो अरब सागर के क्षितिज में डूबते सूरज का दृश्य आपकी स्मृतियों में काफी लंबे समय तक रहेगा ।
