उत्तराखंड के अल्मोड़ा के बारे में ये journey हमने दिल्ली से शुरू की और अल्मोड़ा बहुत ही सुंदर जगह है उत्तराखंड से,भीड़ भाड़ से दूर प्रकृति की क़ोख में!
पहला दिन काफी अच्छे से शुरू हुआ। हमारा पहले दिन का प्लान बिनसर बर्ड सेंक्चुरी जाने का था। अल्मोड़ा से बिनसर वर्ल्ड सेंक्चुरी जाने के लिए 3 से 4 घंटे लग जाते हैं इस बीच आप आनंद लेते हैं हिमालय के नज़ारों का |
यहाँ बने रेस्टोरेंट से भी आप हिमालय को अच्छी तरह देख सकते हैं। यहाँ बैठकर ब्रेकफास्ट करते समय हिमालय को देखना एक अलग ही आनंद देता है। सबसे अच्छी बात इस जगह की यह है की यह बहुत ही कम भीड़ वाला हिमालय के दर्शन देने वाला जगह है|
पहला दिन काफी अच्छे से गुज़रने के बाद अगला दिन था डोल आश्रम जाने का। डोल आश्रम अल्मोड़ा से 40 कि.मी. की दूरी पर है। यहाँ पहुँचने के लिए 2 घंटे का समय लग जाता है। रास्ते में आप काफी सुंदर प्रकृति का आनंद लेंगे।
डोल आश्रम जाने के रास्ते में ही आपको काफी दूर से वह आश्रम दिखाई देने लगेगा। यहाँ जाकर आपको सचमुच लगेगा कि आप देवभूमि में है। हम लोग दिसंबर में गए थे तो सर्दी काफी ज्यादा थी। इस दिन तारीख 31 दिसंबर थी डोल आश्रम से आने के बाद समय था रात को न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का। हमने रात को न्यू ईयर काफी ऊपर जाकर दोस्तों के बीच सेलिब्रेट किया।
दिन था न्यू ईयर का। नया साल नए रंग और हम थे उत्तराखंड में उत्तराखंड की देवभूमि में होने के बाद नए साल के नए दिन में किसी धाम जाना तो बनता था तो हम गए जागेश्वर धाम यह भी अल्मोड़ा से ज्यादा दूरी पर नहीं है मात्र 35 किलोमीटर दूर है यह जागेश्वर धाम का नजारा बहुत ही अद्भुत है उत्तराखंड में जाकर वादियों के बीच में भगवान के दर्शन होना आपकी ट्रिप को अमेजिंग बना देगा जागेश्वर धाम पूरा ही बर्फ से गिरा हुआ था काफी ज्यादा सर्दी थी यहां पर अल्मोड़ा आपके के लिए परफेक्ट प्लान हो सकता है
अब टाइम था अल्मोड़ा को बाय-बाय कहने का अल्मोड़ा से जाते हुए बहुत ही अमेजिंग प्लेस मिली नदियां, पहाड़ अल्मोड़ा से जाते हुए हमने बहुत एंजॉय किया
अगर आपको उसके रेगार्डिंग कोई और भी डिटेल चाहिए तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं!
Thankyou .Keep follow keep support for more travel gyan .