![Photo of Alappuzha Backwaters - The Venice of the East by Ranjit Sekhon Vlogs](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2227079/Image/1661511702_maxresdefault.jpg.webp)
जी हाँ आपने सही पड़ा है Alappuzha ( Alleppey ) एक ऐसी जगह है यहाँ आप इटली के वेनिस शहर से भी ज़्यादा खूबसूरत नज़ारे देख सकते हैं | केरल राज्य का यह एरिया आपने बैकवाटर्स के लिए पूरी दुनिआ में मशहूर है हर साल पूरी दुनिआ से लोग इन बैकवाटर्स में के लिए आते हैं | भारत के किसी भी कोने से अलेपी आने के लिए आपको पहले कोच्ची आना होगा वहां से आप अलेपी आ सकते हैं या फिर आप ट्रेन से सीधा भी यहां आ सकते हैं | जैसे के मैंने आपको बताया के अलईपी के चारों तरफ झीलें हैं जिनमे नाव चलती हैं इन नाव से आप इस बैकवाटर्स को घूम सकते हैं |
साधारण नाव से घूमने के लिए नाव वाले यहां एक घंटे के ५०० रूपये लेते है और मोटर वाले नाव से घुमाने के लिए घंटे के १००० रूपये |
कपल्स और फैमिली के लिए यहां पर खूबसूरत हाउसबोट्स भी चलते हैं जिनमें आप रात गुज़ार सकते हो | इस हाउस बोत में रहने खाने का सब इंतज़ाम होता है और एयर कंडीशनर तक लगे होते हैं इनमें सोने के लिए शानदार रूम बने होते हैं | यह हॉउस बोट्स बैकवाटर्स पर तैरते रहते हैं जैसे के आप समुन्द्र में क्रूज़ में होते हो | इन हॉउस बोट्स में रहने का खर्च ५००० रुपए प्रति रात से शुरू होता है बाकि इससे महंगे और बढ़िया बड़े हॉउस बोट भी हैं | अगर आप कपल जा रहे हो तो इस हॉउस बोत में रात जरूर गुज़ारें इसमें से शाम का नज़ारा अद्भुत्त होता है | पानी में तैरते इस चलते फिरते घर में रात के खाने का अपना ही एक मज़ा है |
इस लिए अगली बार जब भी आप केरला आयें तो इन बैकवाटर्स का टूर करना मत भूलना |
![Photo of Alappuzha Backwaters - The Venice of the East by Ranjit Sekhon Vlogs](https://cdn1.tripoto.com/media/filter/nl/img/2227079/Image/1661511538_shikkara_1.jpg)
![Photo of Alappuzha Backwaters - The Venice of the East by Ranjit Sekhon Vlogs](https://cdn1.tripoto.com/media/filter/nl/img/2227079/Image/1661511394_houseboat_copy.jpg)
![Photo of Alappuzha Backwaters - The Venice of the East by Ranjit Sekhon Vlogs](https://cdn1.tripoto.com/media/filter/nl/img/2227079/Image/1661511421_333.jpg)
![Photo of Alappuzha Backwaters - The Venice of the East by Ranjit Sekhon Vlogs](https://cdn1.tripoto.com/media/filter/nl/img/2227079/Image/1661511143_350.jpg)
![Photo of Alappuzha Backwaters - The Venice of the East by Ranjit Sekhon Vlogs](https://cdn1.tripoto.com/media/filter/nl/img/2227079/Image/1661511188_513.jpg)
![Photo of Alappuzha Backwaters - The Venice of the East by Ranjit Sekhon Vlogs](https://cdn1.tripoto.com/media/filter/nl/img/2227079/Image/1661511691_booking_a_houseboat.png)
![Photo of Alappuzha Backwaters - The Venice of the East by Ranjit Sekhon Vlogs](https://cdn1.tripoto.com/media/filter/nl/img/2227079/Image/1661511281_410.jpg)
![Photo of Alappuzha Backwaters - The Venice of the East by Ranjit Sekhon Vlogs](https://cdn1.tripoto.com/media/filter/nl/img/2227079/Image/1661512013_alleppey_boat_races02_1567331058.jpg)