
Chorla Ghat~
नाम जितना अजीब है उतनी ही खुबसूरत है ये जगह।
गोआ के पणजी से बेलगाम की तरफ जाते हुए बीच में पहाड़ियों के बीच है ये निहायत खुबसूरत view point
क्या मिलेगा ~
view point से आप सामने पहाडियों की बहुत सारी layer देखेंगे, एक के पीछे एक पहाड़ी की चोटि जैसे बादलों से सिर उठा कर देख रही हो।
और निचे देखोगे तो सामने एक तालाब देखेगा और असल में एक dam है। और बहुत बडा है लेकिन उस height से तालाब जैसा दिखता है और उसकी खुबसूरती अलग ही है इतनी शानदार हरियाली, ताजी ठंडी हवा, बनते बिगड़ते बादल, नम हुई सडक जो दिखने और चलने में अच्छी लग रही होती है ।
इन सब को किनारे पर शान्त बैठ कर देखना सबसे अलग अनुभव देता है (photo और video जाते ही पहले ही ले ले वरना आप उस शान्त मन से बैठ नही पायेंगे) ।
कब जाना चाहिये ~
ये नजारा अगर आप देखना और enjoy करना चाहते है तो बारिश के मौसम की ending पे आये यानी september- october का महीना सही रहेगा (जब तक climate change से इन महिनों में बाड़ या ओले गिरना शुरु नहीं होते है) क्यूंकि अगर पहले जाते है तो बारिश में परेशान हो जाएंगे और बहुत बाद में जाते है तो सब बंजर दिखेगा सुखा हुआ।
Thankyou
अगर आपको पढ़कर अच्छा लगा तो शेयर करे ।
बेहतर article और सुधार के लिये comment करके बताये कि और क्या add कर सकता हूँ जिनके बारे आप जानना चाहते है जानते है।
#ChorlaGhat
मेरी बनाई video और poetry के लिए आप मुझे
Instagram पे follow कर सकते है ~ traveling poet aakash
youtube पर search करे ~ Traveling Poet






