दुनिया की ऐसी खतरनाक जगहें जहाँ जाने के बाद इंसान का लौट आना नामुमकिन है

Tripoto
Photo of दुनिया की ऐसी खतरनाक जगहें जहाँ जाने के बाद इंसान का लौट आना नामुमकिन है by Sachin walia

हम में से अधिकतर लोग घूमने-फिरने और एडवेंचर के शौक़ीन होते हैं और जब मन हुआ या मौका मिला नहीं, बस निकल पड़े ट्रिप के लिए! आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया की सबसे खतरनाक और रहस्यमयी जगहों के बारे में जंँहा जाने का मतलब है अपनी मौत को गले लगाना और इन जगहों पर जाना सख्त मना है! वैसे तो दुनिया में ऐसी बहुत सारी जगहें हैं, जहां जाना खतरे से खाली नहीं हैं। कहा जाता है कि इन जगहों पर जाने के बाद इंसान के वापस आने की कोई गारंटी नहीं है।

Photo of दुनिया की ऐसी खतरनाक जगहें जहाँ जाने के बाद इंसान का लौट आना नामुमकिन है by Sachin walia
Day 1

नाट्रन लेक, तंज़ानिया

इसके संपर्क में आने वाले किसी भी प्राणी की ज़िंदा बचने की कोई संभावना नहीं। इसलिए इस लेक पर पानी की तलाश के लिए इंसान तो छोड़ो एक परिंदा तक नहीं आता है। यह लेक अपनी ओर आकर्षित हुई हर चीज़ को अपने पानी में समा लेती है।

Photo of Tanzania by Sachin walia
Day 2

एर्टा अले, इथोपिया

यह एक खतरनाक ज्वालामुखी है। इस जगह जाना बारूदी सुरंगों पर चलने के समान है। यानी कि यहाँ पर जगह जगह ज्वालामुखी विस्फोट होने का खतरा सदैव बना रहता है।

Photo of Ethiopia by Sachin walia
Day 3

नागद्वीप, ब्राज़ील

नाम से ही आप इसके बारे में समझ गये होंगे। यहांँ हर स्कवायर मीटर पर पांच सांप पाए जाते हैं। इस जगह को पर्यटकों के लिए बैन कर दिया गया है। इसलिए यहाँ आना मुश्किल ही नहीं अपितु नामुमकिन है।

Photo of Brazil by Sachin walia
Day 4

सिनाबुंग ज्वालामुखी, इंडोनेशिया

लगातार फ़टते ज्वालामुखी के कारण यह जगह बेहद खतरनाक है यह जगह जहरीली गैसों से भरी पड़ी है। जिसके चलते यहाँ आना बेहद ही मुश्किलों भरा काम है।

Photo of Indonesia by Sachin walia
Photo of Indonesia by Sachin walia
Day 5

मदीदी नेशनल पार्क, बोलिविया

इस पार्क में दुनिया के सबसे ज़हरीले पौधे पाए जाते हैं। जो जहरीली गैसें छोड़ते हैं जिनके संपर्क मात्र ही जीवन से हाथ धोना पड़ सकता है।

Photo of Bolivia by Sachin walia
Photo of Bolivia by Sachin walia
Day 6

डेथ वैली, अमेरिका

यह स्थान दुनिया की सबसे गर्म जगह है। यहाँ दूर दूर तक पानी का मिलना बहुत ही मुश्किल है। यहाँ बिना पानी के इंसान सिर्फ 14 घंटे ही ज़िंदा रह सकता है।

Photo of United States by Sachin walia
Photo of United States by Sachin walia
Day 7

माउंट वॉशिंगटन, अमेरिका

दुनिया की सबसे ठंडी जगह, न्यूनतम तापमान -40 डिग्री। शरीर को जमा देनें वाली ठण्डी का रिकॉर्ड भी इसी स्थान में है। यहाँ आपको नदी,झरने सब बर्फ से जमा हुआ दिखाई देगा।

Photo of United States by Sachin walia
Photo of United States by Sachin walia
Day 9

बिकिनी अतोल्ली, मार्शल द्वीप

ये जगह जीवित प्राणियों के लिए किसी कब्रगाह से कम नहीं है। यहाँ जाना खतरे से खाली नहीं माना जाता, यहां अनगिनत न्यूक्लियर टेस्ट किये जा चुके हैं जिसकी वजह से ये जगह रेडियोएक्टिव कचरे से भर चुकी है। अब यहाँ कोई जीवित इंसान नहीं रहता।

दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।

जय भारत

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads